Paris Olympics 2024 Day 11: हॉकी टीम का गोल्ड का सपना टूटा, विनेश ने रचा इतिहास, नीरज ने किया फाइनल के लिए क्वालीफाई

Paris Olympics 2024
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 7 2024 12:40AM

ओलंपिक 2024 के 11वें दिन जहां भारत के लिए विनेश फोगाट ने इतिहास रचकर देश के लिए मेडल पक्का किया। नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया वहीं देर रात हॉकी टीम का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया। दूसरी तरफ टेबल टेनिस पुरुष टीम को चीनी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम बाहर हो गई है।

पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन जहां भारत के लिए विनेश फोगाट ने इतिहास रचकर देश के लिए मेडल पक्का किया। नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया वहीं देर रात हॉकी टीम का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया। दूसरी तरफ टेबल टेनिस पुरुष टीम को चीनी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम बाहर हो गई है। एक नजर डालते हैं 11वें दिन क्या-क्या हुआ...


भारतीय हॉकी टीम का गोल्ड का सपना टूटा

भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 3-2 से हार झेलनी पड़ी है। जर्मनी के मार्को मिल्तको ने आखिरी मिनट में गोल करके टीम इंडिया से जीत छीन ली। एक समय स्कोर 2-2 से बराबरी पर चल रहा था। लेकिन उनके गोल की वजह से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। अब 8 अगस्त को शाम 5.30 बजे भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के मैच में स्पेन से भिड़ेगी।

 

फाइनल में पहुंच विनेश फोगाट

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की यूस्त्नीलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। साथ ही वह ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला रेसलर बन गई हैं। 

नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए किया क्वालिफाई

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो इवेंट में पहले ही अटैम्प में क्वालिफाई कर दिया है। उन्होंने इस दौरान 89.34m भाला फेंका। नीरज क्वालिफिकेशन राउंड में पहले नंबर पर थ्रो फेंकने आए थे। जिसके बाद उन्होंने बेहतरीन थ्रो कर फाइनल में एट्री की है। वहीं अब वो 8 अगस्त को फाइनल में अपने गोल्ड मेडल का बचाव करेंगे।

 हालांकि, दूसरी तरफ किशोर जेना क्वालिफाई करने में असफल रहे और वह फाइनल में नहीं जा पाए। 

टेबल टेनिस में पुरुष टीम हारी

टेबल टेनिस में महिला टीम ने इतिहास रचा वहीं पुरुष टीम को चीन से हार झेलनी पड़ी। पुरुष टीम को चीन के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में युगल के मुकाबले में एमए लॉन्ग और चुकिन वांग की जोड़ी ने भारत की हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी को 11-2, 11-3, 11-7 से हराया। उसके बाद दूसरे मैच में चीन के जेनडॉन्ग फैन ने अंचता शरत कमल को 9-11, 11-7, 11-7, 11-5 से हरा दिया। तीसरे मैच में चुकिन वैंग ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-6, 11-9 से हराया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़