Paris Olympics 2024: ओलंपिक में इजरायल-फिलिस्तीन विवाद नहीं थम रहा, प्रतिद्वंद्वी का इंतजार करता रह गया इजरायली खिलाड़ी
वहीं ऐसा ही कुछ जूडोका इवेंट के दौरान हुआ। दरअसल, तोहर बुटबुल सुरंग से बाहर निकले और खुद को चेयर करते हुए मैच के बीच में पहुंचे। इसके बाद टोक्यो के कांस्य पदक विजेता बुटबुल अपने प्रतिद्वंद्वी का इंतजार करते रहे लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने लड़ने से इंकार कर दिया।
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच का विवाद पेरिस ओलंपिक 2024 में भी देखने को मिल रहा है। ओलंपिक में इजराइली खिलाड़ी के साथ लगातार खराब व्यवहार करने की खबरें आ रही हैं। वहीं ऐसा ही कुछ जूडोका इवेंट के दौरान हुआ। दरअसल, तोहर बुटबुल सुरंग से बाहर निकले और खुद को चेयर करते हुए मैच के बीच में पहुंचे। इसके बाद टोक्यो के कांस्य पदक विजेता बुटबुल अपने प्रतिद्वंद्वी का इंतजार करते रहे लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने लड़ने से इंकार कर दिया।
इजरायल के तोहर बुटबुल का अल्जीरिया के मेसाउद रेडौने ड्रिस से मुकाबला था। ड्रिस उनसे प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहते थे। आधिकारिक तौर पर ड्रिस का वजन 73 किलोग्राम वर्ग में स्वीकार्य वजन से 400 ग्राम ज्यादा था। लेकिन सोमवार को ले एरिना चैंप्स डे मार्स में हुई घटना गाजा में संघर्ष के मद्देनजर पेरिस ओलंपिक में इजरायल के एक एथलीट को नजरअंदाज करने का एक और उदाहरण था।
इजरायली दल से अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा
पेरिस ओलंपिक में इजरायली दल से अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है। उद्घाटन समारोह से कुछ दिन पहले फ्रांस इनसोमिस पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद सदस्य थॉमस पोर्टेस ने कहा था कि पेरिस ओलंपिक में इजरायली एथलीटों की जरुरत नहीं है। पेरिस मेट्रो नेटवर्क के अंदर इजरायल पर प्रतिबंध की मांग करने वाले स्टिकर कई ट्रेनों के दरवाजों पर चिपकाए गए हैं। जिसमें लिखा था नरसंहार ओलंपिक खेन नहीं है।
हालांकि, ये पहली या दूसरी तरफ नहीं बल्कि फुटबॉल मैच के दौरान इजरायली टीम को फैंस की हूटिंग का शिकार होना पड़ा। वहीं ये सब तब हुआ जब मैच से पहले इजरायल का राष्ट्रगान चल रहा था। उस दौरान फैंस ने हिटलर जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
अन्य न्यूज़