Paris Olympics 2024: शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया तीसरा मेडल, देखें छठे दिन क्या-क्या हुआ?

swapnil kusale bronze medal
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 1 2024 11:29PM

1 अगस्त 2024 का दिन जहां भारत के लिए खुशी से भरा रहा, वहीं भारत के लिए पदक के अहम दावेदारों ने निराश भी किया है। सबसे पहले शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने भारत का खाता खोला। उन्होंने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य मेडल जीता, इसके साथ ही वह इस इवेंट में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले और पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।

पेरिस ओलंपिक के छठे दिन यानी 1 अगस्त 2024 का दिन जहां भारत के लिए खुशी से भरा रहा, वहीं भारत के लिए पदक के अहम दावेदारों ने निराश भी किया है। सबसे पहले शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने भारत का खाता खोला। उन्होंने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य मेडल जीता, इसके साथ ही वह इस इवेंट में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले और पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।

पीवी सिंधु को मिली हार

बैडमिंटन में भारत को दिन की एक और निराशा मिली है। पीवी सिंधु को सीधे सेटों में हार मिली। चीन की ही बिंग जाओ ने 21-19, 21-14 से हरा दिया और क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। वहीं सिंधु का सफर खत्म हो गया है।

भारत का खाता खोला। उन्होंने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजिशन में भारत का खाता खोला। उन्होंने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजिशन में सात्विक-चिराग हारे क्वार्टर फाइनल मैच

पुरुषों के  बैडमिंटन युगल वर्ग में सात्विक-चिराग की जोड़ी मेडल जीतने का सपना टूट गया है। भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी मलेशिया के आरोन चियान और सोह वूई यिक की जोड़ी के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से मैच गंवा बैठी। 


लक्ष्य ने प्रणॉय को हराया

बैडमिंटन में मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय का आमना-सामना हुआ। जहां लक्ष्य ने प्रणॉय को 2-0 से मैच अपने नाम किया। अपना पहला ओलंपिक  खेल रहे लक्ष्य सेन ने अब तक इस ओलंपिक में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। वहीं इस मुकाबले में उन्होंने प्रणॉय को कोई मौका नहीं दिया। वह 11-6 से आगे थे इसके बाद उन्होंने गेम को 21-12 से अपने नाम कर लिया।  

भारतीय हॉकी टीम की हार

इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम को पूल बी के मुकाबले में बेल्जियम से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं बेल्जियम ने भारत के विजेयी अभियान को रोकने का काम किया है। भारत को अभिषेक ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर शुरूआती बढ़त दिलाई, लेकिन बेल्जियम के लिए थिबेटू स्टॉकब्रोएक्स और जॉन डोचमैन ने तीसरे क्वार्टर में एक-एक गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। जो अंत तक बरकरार रही।

 

निखत जरीन हुईं बाहर, प्रवीण जाधव ने निराश किया

इसके अलावा मुक्केबाजी में महिला 50 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल में निकहत जरीन को निराशा हाथ लगी। साथ ही तीरंदाजी में पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में प्रवीण जाधव भी हार गए। 

भारतीय निशानेबाज टॉप 20 से बाहर

भारतीय निशानेबाज अंजुम मौद्गिल और सिफ्त कौर सामरा दोनों 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन विमेंस के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। अंजुम 18वें और सिफ्त 31वें स्थान पर रहीं। क्वालीफिकेशन इवेंट में अंजुम ने 584 और सिफ्त ने 575 पॉइंट्स स्कोर किए। 

 

प्रियंका गोस्वामी को मिली हार

एथलेटिक्स में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वहीं 20 किमी महिला रेस वॉक इवेंट में भारत की प्रियंका गोस्वामी ने 1:39:55 का समय निकालकर 41वां स्थान हासिल किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़