"अलविदा कुश्ती", Disqualify होने के बाद विनेश फोगाट ने लिया बड़ा फैसला, कर दिया संन्यास का ऐलान

vinesh phogat
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 8 2024 10:24AM

ये बेहद हैरान करने वाला फैसला विनेश ने सुनाया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने जानकारी दी कि वो कुश्ती को अलविदा कह रही है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब।

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद अंतराष्ट्रीय कुश्ती को अलविदा कह दिया है। ये बेहद हैरान करने वाला फैसला विनेश ने सुनाया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने जानकारी दी कि वो कुश्ती को अलविदा कह रही है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।"

 

अस्पताल में रहीं विनेश

विनेश ने बुधवार का दिन अधिकतर समय खेल गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक में बिताया, क्योंकि वजन कम करने के उपाय के कारण उनके शरीर में पानी की कमी हो गई। इन उपायों में भूखा रहना, तरल पदार्थों से परहेज करना और पसीना बहाने के लिए पूरी रात जागना शामिल था। सेमी फाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुज़मैन लोपेज़ ने फाइनल में भारतीय खिलाड़ी की जगह ली जहां वह अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से हार गई। विनेश अब लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक विजेता बनने के लिए खेल पंचाट पर भरोसा कर रही हैं। कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय संचालन संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि वजन से जुड़े वर्तमान नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 

 

पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश के मामले में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा से तफ्सील से जानकारी ली और विभिन्न विकल्पों के बारे में भी पूछा। उन्होंने विनेश की मदद के लिये इस फैसले के खिलाफ सख्त विरोध दर्ज कराने के लिये भी कहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है। उन्होंने एक्स पर लिखा ,‘‘ विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत हो।’’ उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ आज के झटके से दुख पहुंचा है। काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी। चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है। मजबूती से वापसी करो। हम सभी आपके साथ हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़