उत्तर प्रदेश के इटावा में तालाब में नहाते समय डूबने से युवक की मौत

drown
प्रतिरूप फोटो
creative common

एसएचओ ने बताया कि तालाब के आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने उसके कपड़े और चप्पल तालाब किनारे रखे देखे तो इसकी सूचना परिजनों और थाना पुलिस को दी।

इटावा जिले के ऊसराहार थाना इलाके में अमृत सरोवर तालाब में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार शाम को यह जानकारी दी। ऊसराहार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मंसूर अहमद ने बताया कि कस्बे के बाहर स्थित अमृत सरोवर तालाब में शनिवार को अपराह्न दो बजे तेज धूप के चलते गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गया मिथुन कुमार (38) पानी में डूब गया।

एसएचओ ने बताया कि तालाब के आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने उसके कपड़े और चप्पल तालाब किनारे रखे देखे तो इसकी सूचना परिजनों और थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से खोज कर बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़