हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

electric shock
प्रतिरूप फोटो
creative common

करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित चार अन्य लोग घायल हो गये। मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान ईश्वर बैरवा (22) के रूप में की गई है।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में एक महिला सहित चार अन्य लोग घायल हो गये।

थानाधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि चेना के खेड़ा से रवाना हुआ श्रद्धालुओं का एक जत्था गाते बजाते भैरू के मंदिर की ओर जा रहा था तभी झातल गांव के पास जत्थे में आगे चल रहे युवक का झंडा 11 हजार केवी के बिजली के तार से छू गया।

उन्होंने बताया कि करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित चार अन्य लोग घायल हो गये। मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान ईश्वर बैरवा (22) के रूप में की गई है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़