‘अग्निपथ’ का विरोध कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी, 16 कार्यकर्ता गिरफ्तार

Agneepath
ANI

कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सेना में भर्ती की नयी ‘‘अग्निपथ योजना’’ और राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कनॉट प्लेस के निकट शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोक दिया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सेना में भर्ती की नयी ‘‘अग्निपथ योजना’’ और राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कनॉट प्लेस के निकट शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोक दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने रेल पटरी को खाली कराया और करीब आधे घंटे बाद ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: डॉक्टर हेडगेवार ना सिर्फ RSS के संस्थापक थे बल्कि राष्ट्रवादी सोच के प्रेरक भी थे

पुलिस ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों का एक समूह शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुआ और उन्होंने रेल की पटरी पर आकर ट्रेन को रोक दिया जहां से बाद में उन्हें हटाया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 16 प्रदर्शनकारियों को रेल पटरी और स्टेशन से हटाने के दौरान हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने कहा कि बाद में 16 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़