युवा कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बैलगाड़ी पर बैठकर जुलूस निकाला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 29 2020 2:49PM
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड स्थित युवा कांग्रेस के मुख्यालय से शास्त्री भवन की ओर यह जुलूस निकाला, हालांकि पुलिस ने शास्त्री भवन से कुछ दूरी पर ही इन्हें रोक दिया। दरअसल, शास्त्री भवन में पेट्रोलियम मंत्रालय का दफ्तर है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को बैलगाड़ी पर बैठकर जुलूस निकाला। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड स्थित युवा कांग्रेस के मुख्यालय से शास्त्री भवन की ओर यह जुलूस निकाला, हालांकि पुलिस ने शास्त्री भवन से कुछ दूरी पर ही इन्हें रोक दिया। दरअसल, शास्त्री भवन में पेट्रोलियम मंत्रालय का दफ्तर है।
श्रीनिवास ने कहा, ‘‘ 2014 से पहले भाजपा महंगाई को डायन कहती थी, लेकिन अब उसे महंगाई नजर नहीं आ रही है। इतना दोहरा मापदंड भाजपा के लोगों ने कहां से सीखा है?’’ उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग करते हुए कहा, ‘‘आज पेट्रोलियम मंत्रालय तक बैलगाड़ी के साथ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। अगर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस नहीं लिए गए तो ये लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी।’’ गौरतलब है कि पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार 22वें दिन सोमवार को भी जारी रहा।डीजल के दाम सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गये।Delhi: Members of Delhi Pradesh Congress Committee detained by police while protesting near IP College against continuous hike in fuel prices. pic.twitter.com/2vLhaJruwo
— ANI (@ANI) June 29, 2020
इसे भी पढ़ें: डीजल के दाम नई ऊंचाई पर, लगातार 22वें दिन बढ़े दाम
पिछले तीन सप्ताह में डीजल के दाम में कुल मिलाकर 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई।इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपये से बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.40 रुपये से बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़