युवा कांग्रेस का आरोप, यूपी में भाजपा ने रामराज का वादा करके ‘जंगलराज’ दिया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 23 2020 6:42PM
बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार तड़के मौत हो गई। जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।
नयी दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई ने गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या को लेकर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘राम राज’ का वादा करके प्रदेश को ‘जंगलराज’ दे दिया गया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक बयान में कहा, ‘‘पत्रकार विक्रम जोशी की दिनदहाड़े हत्या कोई अकेली घटना नहीं है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को कुचल देना और ऐसे अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलना यह बताता है कि उत्तर प्रदेश में सच्चाई का गला घोंटा जा रहा है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘विक्रम जोशी ने पुलिस से लगातार मदद की गुहार लगाई लेकिन योगी जी की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसका जिम्मेदार कौन है?’’
श्रीनिवास ने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा ने उत्तर प्रदेश में राम राज का वादा किया लेकिन बना दिया जंगलराज। उत्तर प्रदेश में सच बोलने वालों को डराया धमकाया और मारा जा रहा है।’’ गौरतलब है कि बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार तड़के मौत हो गई। जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। बदमाशों ने विजय नगर इलाके में सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे पिटाई के बाद जोशी को गोली मार दी थी।The state of UP has been gripped by the clutches of horrific crimes.
— Youth Congress (@IYC) July 23, 2020
Lawlessness has become CM Yogi's method of administration.
The Indian Youth Congress demands resignation of CM Yogi Adityanath who has proven himself incapable of managing law and order in the state. pic.twitter.com/IhZw0v8xzK
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़