अग्निपथ पर बोले पुष्कर सिंह धामी, युवाओं को किया जा रहा गुमराह, कुछ पार्टियां अपना फायदा देख रही हैं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं को गुमराह किया जा रहा है और गलत दिशा में ले जाने का काम किया जा रहा है। लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि सेना ने हमेशा समाज और देश की ढाल के रूप में काम किया है।
देहरादून। सशस्त्र बलों की नई भर्ती 'अग्निपथ' योजना को लेकर अभ्यर्थियों को विपक्ष का साथ मिला है। जबकि सत्ता पढ़ का कहना है कि विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी पार्टी का फायदा देख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत का बीजेपी पर करारा वार, कहा- आप लोगों के बाप-दादा आ जाएंगे तो भी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनने वाला
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं को गुमराह किया जा रहा है और गलत दिशा में ले जाने का काम किया जा रहा है। लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि सेना ने हमेशा समाज और देश की ढाल के रूप में काम किया है।
इसे भी पढ़ें: भारत में नाजी आंदोलन लाने की कोशिश, कर्नाटक के पूर्व सीएम ने कहा- 'अग्निपथ योजना' कहीं RSS का छिपा हुआ एजेंडा तो नहीं?
उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी पार्टी और खुद का राजनीतिक फायदा देख रहे हैं। वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे हमारे देश के साथ नहीं बल्कि दुश्मन देशों के साथ हैं। आप सुझाव दे सकते हैं लेकिन केवल विरोध के लिए विरोध करना अच्छी बात नहीं है... मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इसका विरोध सिर्फ इसलिए करेंगे क्योंकि यह PM मोदी या सरकार द्वारा किया जा रहा है।आप सबको इस प्रकार की मानसिकता को उजागर करना होगा
Our youth, young people in our homes are being misguided & being taken in the wrong direction. We are fortunate that armed forces have always worked as a shield of the society, they have worked as a shield of the country: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami #AgnipathScheme pic.twitter.com/tDK2gJ11YT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 20, 2022
अन्य न्यूज़