उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

national flag
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

जिले में एक युवक को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और उससे अपना चेहरा पोंछने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस घटना का कथित वीडियो इससे पहले सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

जिले में एक युवक को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और उससे अपना चेहरा पोंछने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस घटना का कथित वीडियो इससे पहले सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली आबकारी नीति के तहत ईडी ने कारोबारी अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जरीफ नगर में ढेल गांव के निवासी शाहरुख के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में युवक पहले अपने चेहरे के पसीने को राष्ट्रीय ध्वज से पोंछता हुआ नजर आ रहा है। उसके बाद युवक राष्ट्रीय ध्वज को पैरों के नीचे रौंदता हुआ नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़