दिल्ली दरबार में CM योगी, अमित शाह से की लंबी बात, पीएम मोदी और जेपी नड्डा से भी होगी मुलाकात
आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। बीजेपी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि कल दोनों ही बारी-बारी से सीएम योगी से मिलने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर हैं जहां आज उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली। सीएम योगी और गृह मंत्री के बीच सभी मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई है। सूत्रों के अनुसार सीएम योगी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा शुक्रवार के दिन योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। बीजेपी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि कल दोनों ही बारी-बारी से सीएम योगी से मिलने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: 2022 चुनाव की तैयारी शुरू, चलागा गया समाजवादी जनसंपर्क अभियान
सीएम योगी के दिल्ली दौरे को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या सरकार में बड़ा फेरबदल होने वाला है या फिर यूपी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी में बड़ा फेरबदल हो सकता है। गौरतलब है कि कल ही कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद ने बीजेपी ज्वाइन की है। ऐसे में उसके ठीक एक दिन बाद ही योगी आदित्यनाथ का दिल्ली आना कई सियासी संकेत की तरफ इशारा कर रहे हैं।
अनुप्रिया पटेल ने भी अमित शाह से मुलाकात की
भाजपा की सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी अमित शाह से मुलाकात की है। अनुप्रिया की मुलाकात आदित्यनाथ की मुलाकात के ठीक बाद हुई है। राज्य मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार में अनुप्रिया अपने दल का कोटा बढ़ाना चाहती हैं। अभी उनका एक राज्य मंत्री है और वह दो मंत्री और चाहती हैं।
पीएम मोदी से मिलेंगे योगी
शुक्रवार को 11 बजे के करीब सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। जिसके बाद एक रोडमैप बनाया जाएगा कि आने वाले आठ से नौ महीने में उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन किस तरह से तालमेल करके अपने कदम बढ़ाएंगे। क्योंकि कोरोना लहर ने जिस तरह से पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में कोहराम मचाया, हालांकि योगी आदित्यनाथ ने मैराथन दौरा करके कोविड से जंग की तैयारियों का खाका भी खींचा, प्रशासनिक अमले को टाइट किया उसके बारे में भी सीएम योगी प्रधानमंत्री से जिक्र कर सकते हैं।
काफी अहम माना जा रहा योगी का दिल्ली दौरा
उत्तर प्रदेश कैबिनटे विस्तार और पार्टी संगठन में फेरबदल की खबरों के बीच योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। अभी कुछ ही दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी।
अन्य न्यूज़