बुलंदशहर की घटना को योगी ने बताया राजनीतिक षडयंत्र, कहा- बनी रहेगी शांति व्यवस्था
कानून व्यवस्था, किसानों की स्थिति और अन्य मुद्दों को लेकर सपा और कांग्रेस सदस्यों ने आज सदन में हंगामा और नारेबाजी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजनीतिक षडयंत्र था, जिसका खुलासा हो चुका है। शांति व्यवस्था किसी भी कीमत पर बनाये रखी जाएगी।
लखनऊ। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने वाले विपक्ष की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि बुलंदशहर की घटना उन लोगों का 'राजनीतिक षडयंत्र' था, जो अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के जबर्दस्त हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद योगी ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'तीन दिसंबर की (बुलंदशहर) हिंसा उन लोगों का राजनीतिक षडयंत्र थी, जो राजनीतिक आधार खो चुके हैं।'
UP CM: #BulandshahrViolence was a conspiracy, that has been exposed yesterday. The conspiracy was hatched by the same people who tried to kill innocents by selling illicit liquor. It's a political conspiracy. Plans of those who wanted to fuel riots and create anarchy have failed. pic.twitter.com/AcfO0fziHX
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2018
कानून व्यवस्था, किसानों की स्थिति और अन्य मुद्दों को लेकर सपा और कांग्रेस सदस्यों ने आज सदन में हंगामा और नारेबाजी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजनीतिक षडयंत्र था, जिसका खुलासा हो चुका है। शांति व्यवस्था किसी भी कीमत पर बनाये रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: 83 पूर्व नौकरशाहों ने मांगा योगी का इस्तीफा, कहा- हिंदुत्व के एजेंडे पर हो रहा काम
इससे पहले योगी बुलंदशहर घटना को दुर्घटना बता चुके हैं। उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गयी थी।
अन्य न्यूज़