योगी बोले- समृद्ध और सुरक्षित भारत के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर करना होगा प्रयास

yogi
ANI
अंकित सिंह । Aug 14 2022 12:06PM

अपने संबोधन में योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आगामी 25 वर्षों के लिए एक अमृत काल हम सभी के सामने निर्धारित किया है, कि आगामी 25 वर्षों के लिए हमारी कार्ययोजना क्या होगी? हमें अपने भारत को कहां ले जाना है?

देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने लखनऊ में तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी पर दिखाई। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समृद्ध और सुरक्षित भारत के लिए हर किसी को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। अपने संबोधन में योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आगामी 25 वर्षों के लिए एक अमृत काल हम सभी के सामने निर्धारित किया है, कि आगामी 25 वर्षों के लिए हमारी कार्ययोजना क्या होगी? हमें अपने भारत को कहां ले जाना है?

इसे भी पढ़ें: देश के लिए बलिदान देने की जरूरत पड़ी, तो जवानों ने कभी संकोच नहीं किया: आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समृद्ध और सुरक्षित भारत के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। ईमानदारी के साथ किए गए प्रयास, सार्थक परिणाम हमारे सामने प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले योगी आदित्‍यनाथ ने देश के वीर जवानों की सराहना करते हुए शनिवार को कहा था कि देश के लिए जब भी उन्हें सर्वोच्च बलिदान देने की आवश्यकता पड़ी, तो उन्होंने कभी संकोच नहीं किया। उन्‍होंने कहा, ‘‘वैश्विक मंच पर भी भारत के जवान शांति एवं सुरक्षा की स्थापना के लिए अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हैं। हमारे जवान हमेशा देश के बारे में सोचते हैं। जब भी उन्हें सर्वोच्च बलिदान देने की आवश्यकता पड़ी, तो उन्होंने कभी संकोच नहीं किया। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ किसान नेता को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

योगी ने देश के जवानों से कहा से कहा कि दुश्मन के लिए आप जितने सख्त हैं, अपने देश पर आने वाली किसी भी आपदा के दौरान आप उतने ही संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि वीर जवानों, उनके परिवारों तथा वीर माताओं को सम्मानित करने के इस कार्यक्रम से जुड़कर उन्हें अत्यंत गौरव की अनुभूति हुई है। योगी ने कहा कि आजादी के बाद भी भारत की सुरक्षा, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए 1947-48, 1962, 1971 तथा 1999 में हुए युद्धों से देश को जूझना पड़ा था। अनेक अन्य अवसरों पर भी भारत के बहादुर जवानों ने देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखते हुए उसकी स्वाधीनता की रक्षा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़