योगी बोले- पहले बिजली का भी था मजहब, ईद-मुहर्रम पर आती थी और होली-दिवाली पर गायब

yogi adityanath
अंकित सिंह । Feb 21 2022 12:58PM

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले बिजली की थी जाति और मजहब होती थी। अपने संबोधन में योगी ने कहा कि ईद और मोहर्रम होता था तो बिजली आएगी और होली-दिवाली पर या गायब हो जाती थी। आज ऐसा भेदभाव नहीं है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का कार्य जारी है। इन सब के बीच एक बार फिर से बिजली के बहाने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले बिजली की थी जाति और मजहब होती थी। अपने संबोधन में योगी ने कहा कि ईद और मोहर्रम होता था तो बिजली आएगी और होली-दिवाली पर या गायब हो जाती थी। आज ऐसा भेदभाव नहीं है। उन्होंने दावा किया कि आज चाहे होली-दिवाली हो या फिर ईद-मुहर्रम या क्रिसमस-शिवरात्रि, सब को बिजली देने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही है। योगी ने कहा कि सपा की सरकार के समय पार्टी ने अयोध्या राम जन्मभूमि और काशी में संकट मोचन मंदिर पर आतंकी हमला करने वाले, गोरखपुर और बिजनौर में सीरियल विस्फोट करने वाले के मुकदमों को वापस लेने का फैसला किया था। हम धन्यवाद करना चाहते हैं कि उस समय कोर्ट ने आतंकियों को छोड़ा नहीं।

योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अहमदाबाद बम धमाकों के मामले में गुजरात की एक अदालत ने 38 लोगों को दोषी करार दिया है। इनमें से 8 का संबंध आजमगढ़ से है। इन 8 दोषियों में से एक दोषी के पिता समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। सपा प्रमुख को सफाई देनी चाहिए और जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए। योगी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रदेश में शैक्षिक विस्तार हेतु प्रतिबद्ध है। हमने लखनऊ में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में वास्तु कला संकाय की सौगात देकर इसी प्रतिबद्धता को और सशक्त किया है। शिक्षा के प्रकाश से आलोकित नए उत्तर प्रदेश की यह नई तस्वीर है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव: योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने लखनऊ में रोड शो किया

इससे पहले योगी ने खुद के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चला नहीं पाने के अखिलेश यादव के आरोप को बचकाना करार देते हुए कहा कि वह विभिन्न सरकारी योजनाओं की कार्यप्रणाली की निगरानी ई-डैशबोर्ड के जरिए करते हैं। योगी ने कहा कि यह बचकाना आरोप है। अखिलेश को शायद यह पता नहीं है कि मैं विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा अपने कार्यालय में लगे ई-डैशबोर्ड के माध्यम से करता हूं। योगी ने तंज भरे लहजे में कहा किअखिलेश सारी जिंदगी ‘बबुआ’ रहेंगे। उनकी ऐसी टिप्पणियां संस्कारों और संस्कृति के विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें चिल्लाने दीजिए। हम युवाओं में एक करोड़ टैबलेट का वितरण जारी रखेंगे और 10 मार्च के बाद इसे दोगुना कर दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़