मंदिर पर फैसले से पहले अयोध्या में योगी की दिव्य दिवाली, हिंदुत्व को धार या रामराज्य से सरोकार

yogi-s-divine-diwali-in-ayodhya-hidutva-with-dhar-or-ramchar-sarokar-before-temple-construction
अभिनय आकाश । Oct 26 2019 4:05PM

पिछले कुछ साल की तरह इस साल भी दीपावली पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजान किया गया है जिसमें 5 लाख 51 हजार दीए जलाए जाएंगे।

अयोध्या में दिवाली की तैयारी पूरी हो चुकी है। पूरी अयोध्या नगरी श्री राम के रंग में रंगी नजर आ  है। देश-विदेश से रामलीला के कलाकार अयोध्या पहुंचे हैं। हर तरफ उत्सव जैसा माहौल है। पिछले कुछ साल की तरह इस साल भी दीपावली पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजान किया गया है जिसमें 5 लाख 51 हजार दीए जलाए जाएंगे। बता दें कि यह दीए अयोध्या के राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे। इस भव्य समारोह में मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इस बार भी जितने दीए जलाए जा रहे हैं उसके हिसाब से एक बार फिर दीपोत्सव पर एक कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है।

मख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद योगी आदित्यनाथ अयोध्या में एक बार दिवाली मना चुके हैं। वैसे इस बार की दिवाली कुछ ज्यादा ही खास होने वाली है। अयोध्या में सरकारी दिवाली इस बार ऐसे दौर में मनायी जा रही है जब राम मंदिर को लेकर राजनीतिक हवाएं काफी तेज गति पकड़ चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मसले पर सुनवाई पूरी हो चुकी है और इस मामले पर नवंबर 17 तक फैसला आने की संभावना है। योगी आदित्यनाथ बीजेपी के हिंदुत्व के एजेंडे का बड़ा चेहरा हैं और अपनी हिंदुत्व की कट्टर छवि के साथ ही वो देश भर में बीजेपी के लिए वोट मांगते भी नजर आते हैं। योगी आदित्यनाथ हैं जो लगातार अयोध्या से कनेक्ट रहते हैं। इससे पहले भी सूबे के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उसी वर्ष हुए दिवाली के उपरांत निकाय और पंचायत पोल के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआती भी योगी ने अयोध्या से ही की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़