योगी का आरोप, कांग्रेस के कारण जम्मू कश्मीर में बढ़ा आतंकवाद

yogi-s-allegation-increased-terrorism-in-j-k-due-to-congress
अंकित सिंह । Feb 20 2019 3:00PM

इससे पहले योगी ने ट्वीट कर कहा कि उत्कृष्ट इतिहास और संस्कृति से ओतप्रोत ओडिशा और यहां के सहृदय लोगों से मिलने को लेकर मैं उत्साहित हूँ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओडिशा में आयोजित एक रैली में कहा ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण जम्मू कश्मीर में आतंकवाद बढ़ा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रैली में कहा कि केवल मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्हें देश को सुरक्षित रखने के लिए दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं। 

इससे पहले योगी ने ट्वीट कर कहा कि उत्कृष्ट इतिहास और संस्कृति से ओतप्रोत ओडिशा और यहां के सहृदय लोगों से मिलने को लेकर मैं उत्साहित हूँ। इसके अलावा योगी ने कहा कि यहां मुक्तेश्वर, लिंगराज, कोणार्क और भगवान जगन्नाथ जी के पुरी मंदिर के जैसे बोलते हुए वास्तुशिल्प के कारण ही गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर जी ने कहा था कि "यहां पर पत्थरों की भाषा मनुष्यों की भाषा से उत्कृष्ट है"।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़