अयोग्य विधायकों को येदियुरप्पा का ऑफर, उपचुनाव लड़ना चाहें तो भाजपा टिकट देने को तैयार

yeddyurappa-offer-to-disqualified-mla-bjp-willing-to-give-ticket-if-contesting-byelection
[email protected] । Sep 30 2019 5:25PM

कांग्रेस के अयोग्य विधायक बीसी पाटिल ने येदियुरप्पा के बयान का स्वागत किया । हालांकि उन्होंने कहा कि अयोग्य विधायकों ने भाजपा में शामिल होने के बारे में अभी विचार नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘अदालत को हमारी योग्यता के बारे में फैसला करने दीजिए उसके बाद हम इस पर विचार करेगे और फैसला लेंगे।’’

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस-जद (एस) के अयोग्य ठहराए गए विधायक यदि उप चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें भाजपा के टिकट दिए जाएंगे। हालांकि पार्टी के भीतर से ही किसी भी ऐसे कदम के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पूर्व विधायकों को टिकट देने की ‘‘ हमारी जिम्मेदारी’’ है। तत्कालीन विधायकों द्वारा की गई बगावत के कारण जुलाई में कांग्रेस-जद(एस) की सरकार गिर गई थी और उसके बाद राज्य में भाजपा ने सरकार बनाली थी। अयोग्य विधायक जिन निर्वाचन क्षेत्रों से आते हैं वहां पर दिसंबर माह में उप चुनाव होने हैं। येदियुरप्पा ने 2018 में हारे उम्मीदवारों और भाजपा के टिकट के आकांक्षियों को यह कहकर संतुष्ट करने का प्रयास किया है कि उन लोगों के लिए राज्य संचालित बोर्ड एवं निगमों में अवसर गढ़े जाएंगे। उन्होंने शिमोगा जिले के शिकारीपुरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उप चुनाव नजदीक हैं, 15 सीटों के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के नाटक का नया अध्याय: क्यों चुनाव घोषित होते ही टल गए ?

अमित शाह ने कहा कि इस्तीफा देने वाले और भाजपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को सीट (टिकट) दिए जाएंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप हमारी पार्टी की ओर से खड़ा होना चाहते हैं तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी, उम्मीदवार बनाया जाएगा। आपकी जीत की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की होगी।’’ येदियुरप्पा की टिप्पणियां इस मायने में अहम हैं कि अयोग्य विधायकों को उप चुनाव के टिकट देने के खिलाफ भाजपा के भीतर से ही आवाजें उठ रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: जब भी मैं मुख्यमंत्री होता हूं तो मेरे लिए ‘अग्नि परीक्षा’ होती है: येदियुरप्पा

कांग्रेस के अयोग्य विधायक बीसी पाटिल ने येदियुरप्पा के बयान का स्वागत किया । हालांकि उन्होंने कहा कि अयोग्य विधायकों ने भाजपा में शामिल होने के बारे में अभी विचार नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘अदालत को हमारी योग्यता के बारे में फैसला करने दीजिए उसके बाद हम इस पर विचार करेगे और फैसला लेंगे।’’ भाजपा को सत्ता में बने रहने के लिए आगामी उप चुनाव में कम से कम छह सीटें जीतनी होंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़