ED के समन के बाद बोले शिवकुमार, येदियुरप्पा कर रहे हैं बदले की राजनीति
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने कहा कि मैं श्री येदियुरपपा को बधाई देना चाहता हूं जो मेरे महान मित्र हैं, जो अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं।
बेंगलुरु। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरपपा राज्य में ‘‘बदले की राजनीति’’ के बीज बो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में शिवकुमार को ताजा समन जारी किए हैं। पूर्व गठबंधन सरकार के कार्यकाल में घोषित विभिन्न परियोजनाओं को रोके जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री ने येदियुरप्पा को धमकी दी कि यदि ‘‘इस तरह के आदेश वापस नहीं लिए जाते और परियोजनाएं बहाल नहीं की जातीं’’ तो वह धरना देंगे। शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं श्री येदियुरपपा को बधाई देना चाहता हूं जो मेरे महान मित्र हैं, जो अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं।’’
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ी, ED ने पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया
उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा में उन्होंने (येदियुरप्पा) कहा था कि वह बदले की राजनीति नहीं करेंगे...मुझे खुशी है, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने बदले की राजनीति के बीज बो दिए हैं।’’ शिवकुमार ने दावा किया कि जिस दिन से येदियुरप्पा सत्ता में आए हैं, तब से कांग्रेस और जद (एस) के विधायकों के खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व गठबंधन सरकार द्वारा मंजूर की गईं परियोजनाओं को रद्द किया जा रहा है।
Delhi: Senior Congress leader DK Shivakumar arrives at Enforcement Directorate office to appear before the agency, says' I am law abiding citizen, I have legal options which I am exploring' pic.twitter.com/wEzynEYZae
— ANI (@ANI) August 30, 2019
अन्य न्यूज़