गलत नीतियों ने बिगाड़े कश्मीर घाटी में हालात : अधीर चौधरी

wrong-policies-spoiled-the-situation-in-kashmir-valley-adhir-chaudhary
[email protected] । Oct 30 2019 3:31PM

उन्होंने मजदूरों के परिवारों से मुलाकात के बाद संवाददताओं से कहा कि उन्होंने गृह सचिव से फोन पर बात की और उनसे मजदूरों के शव मंगाने तथा कश्मीर घाटी में फंसे पश्चिम बंगाल के अन्य मजदूरों को वापस लाने के इंतजाम करने की अपील की।

सागरदिघी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर ‘गलत नीतियों’ पर चलने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इसके कारण जम्मू कश्मीर में हालात ‘खराब’ हुए हैं। चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की पूरी दिलचस्पी घाटी के ‘वास्तविक हालात’ को छिपाने में है। मुर्शिदाबाद जिले की बरहमपुर लोकसभा सीट से पांचवी बार सांसद बने चौधरी ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पांच मजदूरों के परिवारों से बुधवार को मुलाकात की। इनमें से ज्यादातर मजदूर जिले के सागरदिघी क्षेत्र से थे। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर का अंतरराष्ट्रीयकरण करने पर स्पष्टीकरण दें प्रधानमंत्री : कांग्रेस

उन्होंने मजदूरों के परिवारों से मुलाकात के बाद संवाददताओं से कहा कि उन्होंने गृह सचिव से फोन पर बात की और उनसे मजदूरों के शव मंगाने तथा कश्मीर घाटी में फंसे पश्चिम बंगाल के अन्य मजदूरों को वापस लाने के इंतजाम करने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: आतंकी हमले में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गयी

उन्होंने कहा, ‘‘गृह सचिव ने मुझे बताया कि शवों को भेजने के संबंध में जम्मू कश्मीर के डीजीपी की पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष के साथ बातचीत हुई है।’’ चौधरी ने कहा, ‘‘हर गुजरते हुए दिन के साथ घाटी में हालात खराब होते जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण यह हमारे हाथ से निकल रहा है। केन्द्र सरकार केवल वास्तविक हालात को छिपाने में लगी है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को घाटी में जाने की इजाजत नहीं दे रही, लेकिन यूरोपीय संघ के शिष्टमंडल को वहां जाने की इजाजत दे दी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़