विमान कर्मी को घूंसा मारने के जुर्म में महिला को 15 महीने की जेल

airliner
prabhasakshi

कैलिफोर्निया की एक महिला को हवाई यात्रा के दौरान साउथवेस्ट एयरलाइंस की विमान सहायिका के चेहरे पर मुक्का मारने के जुर्म में 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।

सैन डिएगो। कैलिफोर्निया की एक महिला को हवाई यात्रा के दौरान साउथवेस्ट एयरलाइंस की विमान सहायिका के चेहरे पर मुक्का मारने के जुर्म में 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। महिला व्याविआना क्विनोनेज़ को मंगलवार को सैन डिएगो में संघीय न्यायाधीश द्वारा 23 मई, 2021 को सैक्रामेंटो और सैन डिएगो के मध्य उड़ान के दौरान सहायिका पर हमले के लिए लगभग 26 हज़ार अमेरिकी डॉलर का मुआवजा और 7,500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना देने का आदेश दिया गया।

इसे भी पढ़ें: पहले भारत में बिक्री की मंजूरी मिले, फिर टेस्ला का संयंत्र लगाने पर फैसलाः मस्क

29 वर्षीय महिला को तीन साल के लिए उड़ान भरने से प्रतिबंधित किया गया है। क्विनोनेज को विमान कर्मियों और सहायकों के साथ झगड़े के लिए दोषी ठहराया गया। महिला ने स्वीकार किया कि उसने विमान सहायिका को चेहरे और सिर पर मुक्का मारा और उसके बाल पकड़ लिए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़