क्या भाजपा के साथ करेंगे गठबंधन? ओवैसी बोले- समंदर के दो किनारे एक नहीं हो सकते

Owaisi
अंकित सिंह । Aug 11 2021 3:19PM

इन सबके बीच विपक्ष लगातार ओवैसी की पार्टी पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगा रहा है। बिहार विधानसभा में भी महागठबंधन की ओर से यह कहा गया कि ओवैसी की पार्टी भाजपा की बी टीम है।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी  एआईएमआईएम लगातार चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। असदुद्दीन ओवैसी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि उत्तराखंड में 22 सीटों पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार उतरेंगे। इन सबके बीच विपक्ष लगातार ओवैसी की पार्टी पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगा रहा है। बिहार विधानसभा में भी महागठबंधन की ओर से यह कहा गया कि ओवैसी की पार्टी भाजपा की बी टीम है।

ध्रुवीकरण की राजनीति को बल देने के लिए और वह भाजपा की मदद करने के लिए अपने उम्मीदवारों उतारते हैं। इन्हीं सवालों के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि विपक्ष को सोचना होगा कि उन्हें क्या करना है। भाजपा के साथ गठबंधन पर ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले के मुकाबले 50-55 ज़िलों में हमारा संगठन मजबूत है। यकीन है कि हमारे उम्मीदवार विधायक बनेंगे। भाजपा के साथ जाने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। समंदर के दो किनारे एक नहीं हो सकते। दूसरी पार्टियों को सोचना है कि वे क्या करेंगे? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़