क्या बीबीसी पर आयकर कार्रवाई के बाद मिस्टर ए पर कार्रवाई होगी: महुआ मोइत्रा

Mahua Moitra
ANI

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को पूछा कि क्या ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के कार्यालयों पर ‘‘छापेमारी’’ के बाद ‘‘मिस्टर ए’’ पर छापा मारा जाएगा? उन्होंने यह बात स्पष्ट तौर पर अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी पर हमला बोलते हुए कही।

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को पूछा कि क्या ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के कार्यालयों पर ‘‘छापेमारी’’ के बाद ‘‘मिस्टर ए’’ पर छापा मारा जाएगा? उन्होंने यह बात स्पष्ट तौर पर अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी पर हमला बोलते हुए कही। अधिकारियों ने कहा कि आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक सर्वेक्षण अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: Turkiye और Syria के भूकंप प्रभावितों के लिए दिल खोल कर दान करने में जुटे हैं Kashmir के लोग

टीएमसी सांसद ने सेबी और प्रवर्तन निदेशालय को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, चूंकि एजेंसियां ​​ये वैलेंटाइन डे सर्वे कर रही हैं, ऐसे में आयकर विभाग और सेबी का सरकार के सबसे चहेते व्यक्ति ‘मिस्टर ए’ पर छापे के बारे में क्या कहना है? बीबीसी द्वारा दो कड़ियों वाली डॉक्यूमेंटरी ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ प्रसारित किए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई है। टीएमसी सांसद ने एक अन्य ट्वीट में भी बीबीसी के कार्यालयों पर कथित छापेमारी की निंदा की और अडानी पर निशाना साधा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़