बीजेपी में दाग ढूंढते रह जाओगे नहीं मिलेगा : नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी पितृपक्ष चल रहा है। हम भारतीय संस्कृति के लोग हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही शुभ मुहूर्त में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे।
भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी न होने के कारण घमासान की खबरों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नकार दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी पितृपक्ष चल रहा है। हम भारतीय संस्कृति के लोग हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही शुभ मुहूर्त में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे।
इसे भी पढ़ें:MP के हरदा जिले में प्रधानमंत्री मोदी स्वामित्व योजना कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे, CM रहेंगे मौजूद
आपको बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं बीजेपी ने अभी तक किसी भी सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इसे लेकर बीजेपी में कलह को बताया जा रहा है। हालांकि नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी में दाग ढूंढते रह जाओगे नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें:संप्रग शासनकाल ने अर्थव्यवस्था को 10 वर्ष पीछे धकेला: सीतारमण
दरअसल प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी।
अन्य न्यूज़