विधि विशेषज्ञों से सलाह कर पता करूंगा कि कानून के तहत जांच की अनुमति है या नहीं: Siddaramaiah

Siddaramaiah
प्रतिरूप फोटो
ANI

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि वह भूमि आवंटन मामले में जांच का सामना करने से नहीं हिचकिचाएंगे। सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि वह यह पता लगाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेंगे कि क्या कानून के तहत ऐसी किसी भी जांच की अनुमति है या नहीं।

बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि वह भूमि आवंटन मामले में जांच का सामना करने से नहीं हिचकिचाएंगे। सिद्धरमैया ने यह भी कहा कि वह यह पता लगाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेंगे कि क्या कानून के तहत ऐसी किसी भी जांच की अनुमति है या नहीं।राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा भूमि आवंटन मामले में सिद्घरमैया के खिलाफ जांच के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सच्चाई की जीत होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जांच का सामना करने से नहीं हिचकिचाऊंगा। मैं इस बारे में विशेषज्ञों से सलाह लूंगा कि क्या कानून के तहत ऐसी जांच की अनुमति है या नहीं।” सिद्धरमैया ने कहा कि उन्हें कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “आखिरकार इस लड़ाई में सत्य की जीत होगी।” सिद्धरमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और उसके सहयोगी जनता दल सेक्युलर (जद-एस) पर ‘उनके लिए परेशानी खड़ी करने’ का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा और जद(एस) की इस ‘बदले की राजनीति’ के खिलाफ हमारा न्यायिक संघर्ष जारी रहेगा। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़