महाराष्ट्र के लिए क्यों नहीं हुआ चुनावी तारीखों का ऐलान? चुनाव आयोग ने दी यह दलील

Election Commission
ANI
अंकित सिंह । Aug 16 2024 3:57PM

राजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों की आवश्यकता के आधार पर हमने 2 चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है। दूसरा फैक्टर यह है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई और कई त्यौहार भी आने वाले हैं।

चुनाव आयोग शुक्रवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करने वाला है। हालांकि, चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अभी तारीखों की घोषणा नहीं की है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। उस समय जम्मू-कश्मीर कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन इस बार इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, जम्मू-कश्मीर में 3 तो हरियाणा में एक चरण में डाले जाएंगे वोट, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

इसके साथ ही राजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों की आवश्यकता के आधार पर हमने 2 चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है। दूसरा फैक्टर यह है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई और कई त्यौहार भी आने वाले हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे, 1 अक्टूबर को मतदान होगा। 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। 

इसे भी पढ़ें: चुनावी बिगुल बजने से पहले जम्मू-कश्मीर में बड़ा फेरबदल, 8 डीआईजी, 14 एसपी समेत कई अधिकारियों का तबादला

केंद्र सरकार ने साल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर के जम्मू-कश्मीर कोदो केंद्र शासित प्रदेशों... जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। इस फैसले को चुनौती देनी वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पांच न्यायमूर्तियों की पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला देते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने का फैसला बरकरार रखा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़