CAA-NPR के 5 आलोचकों के साथ बहस को क्यों नहीं स्वीकार कर रहे प्रधानमंत्री: चिदंबरम
[email protected] । Jan 22 2020 9:44AM
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को प्रश्न किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने सीएए के पांच आलोचकों के साथ खुली बहस करने के सुझाव को स्वीकार क्यों नहीं किया। चिदंबरम ने कहा कि मैंने सुझाव दिया था कि प्रधानमंत्री को पांच सबसे मुखर आलोचकों का चयन करना चाहिए और उनके साथ सवाल जवाब करने चाहिए।
नयी दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को प्रश्न किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने सीएए के पांच आलोचकों के साथ खुली बहस करने के सुझाव को स्वीकार क्यों नहीं किया। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने सुझाव दिया था कि प्रधानमंत्री को पांच सबसे मुखर आलोचकों का चयन करना चाहिए और उनके साथ सवाल जवाब करने चाहिए। प्रधानमंत्री/सरकार सुझाव स्वीकार क्यों नहीं करते?’’
उन्होंने कहा, ‘‘सीएए-एनपीआर के पांच आलोचक प्रधानमंत्री से बहस कर लें। इसका सीधा प्रसारण किया जाए। उसके बाद लोगों को उनके निष्कर्ष निकालने दीजिए।’’
Let five critics of CAA-NPR debate the PM. Let the event be televised live. And let the people draw their own conclusions.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) 21 जनवरी 2020
इसे भी देखें: NPR क्या है और कैसे गिने जाएंगे नागरिक
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़