बच्चों के झगड़े में वेलकम में क्यों चले पत्थर? अब तक 3 गिरफ्तार, इलाके में भारी बल तैनात

police
ANI
अभिनय आकाश । May 5 2022 2:36PM

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि रात को फोटो चौक वेलकम इलाके में लड़कों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस फोर्स और लोगों की मौजूद संख्या को देखकर कई कॉल आई कि सामुदायिक झगड़ा हो गया है।

दिल्ली के वेलकम इलाके में बच्चों के झगड़े में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पत्थरबाजी तक की नौबत आई गई। पूरी रात हंगामा होता रहा। हालांकि दिल्ली पुलिस अलर्ट पर थी इसलिए हिंसा टल गई। पुलिस ने 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया है।  37 लोग हिरासत में लिए गए हैं।  मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़ें: भीषण गर्मी से निपटने, मॉनसून से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अहम बैठक

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि रात को फोटो चौक वेलकम इलाके में लड़कों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस फोर्स और लोगों की मौजूद संख्या को देखकर कई कॉल आई कि सामुदायिक झगड़ा हो गया है। हमने लगभग 39 लोगों को हिरासत में लिया। फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपियों की पहचान की गई। FIR दर्ज़ करके  3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। 2 अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। 

इसे भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की संख्या कम, हालात इतने गंभीर नहीं : जैन

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि वेलकम के एक्स और वाई ब्लॉक के पार्क में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विवाद इतना बढ़ा कि इसने विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच झड़प का रूप ले लिया। पार्क में और लोगों के एकत्र होने के बाद स्थानीय लोगों ने सांप्रदायिक तनाव के डर से पुलिस को इसकी सूचना दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़