'जब भी आपको मेरी जरूरत पड़े.. आपको सिर्फ बुलाना है, मैं हाजिर हो जाऊंगा', Jammu-Kashmir में बोले Rahul Gandhi
राहुल ने लोगों से कहा कि अगर हम चाहते हैं कि यह सेब अमेरिका और जापान तक पहुंचे, तो राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस के लोग पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं।
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल हो जाए। जम्मू-कश्मीर के सभी लोग चाहते थे कि राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद चुनाव हों। ऐसा नहीं हुआ, पहला कदम चुनाव है। लेकिन इसके बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसके लिए इंडिया अलायंस संसद में पीएम मोदी पर दबाव बनाएगा। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो केंद्र में इंडिया एलायंस की सरकार बनते ही हम आपका राज्य का दर्जा बहाल कर देंगे।
इसे भी पढ़ें: क्या आप भी नेचुरल रुप से लंबी पलकें चाहते हैं? तो आजमाएं ये 5 आसान उपाय
राहुल ने लोगों से कहा कि अगर हम चाहते हैं कि यह सेब अमेरिका और जापान तक पहुंचे, तो राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस के लोग पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं। तभी हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' की। हमने उन्हें इस यात्रा से संदेश दिया कि: अगर आप नफरत का बाजार खोल सकते हैं, तो हम मोहब्बत की दुकान खोल सकते हैं, क्योंकि ये भाईचारे और मोहब्बत का देश है। ये देश सबका है और यहां सबकी इज्जत होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने साफ तौर पर कहा कि मेरा आपका रिश्ता राजनीतिक नहीं है। आपसे मेरा खून और मोहब्बत का रिश्ता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब भी आपको मेरी जरूरत पड़े.. आपको सिर्फ बुलाना है, मैं हाजिर हो जाऊंगा। इससे पहले उन्होंने एक और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में बहुत सारी UTs को राज्य बनाया गया, लेकिन पहली बार एक राज्य को यूनियन टेरिटरी बनाया गया है, ये जम्मू-कश्मीर के साथ हुआ है। ऐसा करना जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय है। आपका लोकतांत्रिक हक आपसे छीन लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने पाकिस्तान से उमराह वीजा लेकर भिखारियों के खाड़ी देश पहुंचने पर रोक लगाने को कहा
राहुल ने जार देते हुए बार-बार कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनते ही आपको स्टेटहुड दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू यहां का सेंट्रल हब है.. जो कश्मीर के बिजनेस और प्रोडक्शन को पूरे देश से जोड़ता है। लेकिन BJP सरकार ने इस सेंट्रल हब के रोल को खत्म कर, यहां की MSMEs और Entrepreneur की रीढ़ तोड़ दी। जब तक जम्मू-कश्मीर के MSMEs अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, तब तक यहां रोजगार पैदा नहीं होगा।
अन्य न्यूज़