जब बिहार के DGP ने कहा, ...कोई माई का लाल एक बोतल दारु नहीं बेच सकता
DGP के इस बयान पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मी निस्संदेह राज्य में शराब की बिक्री में शामिल हैं। दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन पूरे पुलिस बल पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए, वह भी सार्वजनिक स्थान पर।
अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक बार फिर पुलिस को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि यह सभी कॉन्स्टेबल और कमिश्नर को पता है कि बिहार में शराब कौन बेच रहा है और कौन पी रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी कमिश्नर को यह पता नहीं तो वह अपने पद पर रहने लायक नहीं। डीजीपी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बिना थाना के जानकारी के पत्ता भी नहीं हिल सकता, कोई माई का लाल एक बोतल दारु नहीं बेच सकता।
DGP Bihar in Aurangabad: So if every constable&commissioner work together, then Aurangabad district will become an ideal district of Bihar. I respect every constable and commissioner but those who will facilitate the sale of liquor, they will definitely go to jail 1 day. (15.02) https://t.co/nodA0wR6K8
— ANI (@ANI) February 18, 2020
DGP के इस बयान पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मी निस्संदेह राज्य में शराब की बिक्री में शामिल हैं। दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन पूरे पुलिस बल पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए, वह भी सार्वजनिक स्थान पर।
Bihar Police Association president Mritunjay Singh: Some police personnel are undoubtedly involved in liquor sale in the state. Strict action should be taken against guilty police officials but entire police force should not be questioned, that too, in public space. https://t.co/nodA0wR6K8 pic.twitter.com/mYUHlbm7Yq
— ANI (@ANI) February 18, 2020
गुप्तेश्वर पांडे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते दिनों एक थानेदार को अपने ही थाने में शराब बेचते पकड़ा गया था। उधर रविवार को दिल्ली में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराब बंद है और यह एक ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने पूरे देश में शराब बंद की बात कही थी।
अन्य न्यूज़