जब वोट मांगने आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंच गये भाजपा के तेजिंदर सिंह बग्गा...

when-tejinder-singh-bagga-of-bjp-reached-the-office-of-aam-aadmi-party-seeking-votes
अंकित सिंह । Feb 6 2020 12:16PM

तेजिंदर बग्गा ने अपने इस कार्य को खुद ही ट्विटर पर शेयर भी किया है। सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहने वाले तेजिंदर बग्गा युवाओं के बीच खूब लोकप्रीय हैं। वो वीडियो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते और वोट मांगते नजर आ रहे हैं।

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव है और सभी पार्टियों ने अपने अपने जीत के लिए जोड़-तोड़ से प्रचार किया है। आज प्रचार-प्रसार का आखरी दिन है। मतदान 8 फरवरी को होंगे। चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बीच कटुता और कड़वाहट भी देखी जा रही है। इस बीच भाजपा के हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेजिंदर सिंह बग्गा ने एक मिसाल पेश किया है। तेजिंदर सिंह बग्गा ने मुख्य विपक्षी पार्टी और भाजपा की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के कार्यालय में जाकर अपने लिए वोट मांगा है।

तेजिंदर बग्गा ने अपने इस कार्य को खुद ही ट्विटर पर शेयर भी किया है। सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहने वाले तेजिंदर बग्गा युवाओं के बीच खूब लोकप्रीय हैं। वो वीडियो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते और वोट मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को गले लगाया और पैर भी छुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर विवादों को जन्म देने वाले तजिंदर बग्गा ने हरिनगर से भरा पर्चा

एक वक्त था जब अन्ना आंदोलन के दौरान केजरीवाल की ही टीम का ही हिस्सा तेजिंदर सिंह बग्गा हुआ करते थे। हरी नगर से तेजिंदर सिंह बग्गा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के राजकुमार ढिल्लो से हैं वहीं कांग्रेस ने सुरेंद्र सिंह सेतिया को चुनावी मैदान में उतारा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़