Rahul Gandhi ने BJP में वंशवाद पर उठाया सवाल तो पलटवार में बोले में Himanta बोले- अनपढ़ बच्चा
हिमंता ने कहा कि अमित शाह का बेटा कैसे आया सामने? वह बीजेपी में नहीं हैं लेकिन राहुल का पूरा परिवार राजनीति में है। राहुल को लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भाजपा का एक अंग है।
वंशवाद की राजनीति को लेकर देश में वार-पलटवार का दौर चलता रहता है। इन सब के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मिजोरम में भाजपा के भीतर वंशवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा था। इसी को लेकर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। राहुल गांधी की आलोचना की हुए हिमंता ने उन्हें अनपढ़ बच्चा बता दिया जिसे राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। हिमंता ने कहा कि अमित शाह का बेटा कैसे आया सामने? वह बीजेपी में नहीं हैं लेकिन राहुल का पूरा परिवार राजनीति में है। राहुल को लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भाजपा का एक अंग है।
इसे भी पढ़ें: Sharad Pawar की Adani से बार-बार हो रही मुलाकातों के सवाल पर सकपका गये Rahul Gandhi, दिया यह जवाब
भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि मुझसे उसके बारे में ज्यादा मत पूछो, वह एक अनपढ़ बच्चा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या राजनाथ सिंह के बेटे, जो अभी यूपी में विधायक हैं, की तुलना (कांग्रेस महासचिव) प्रियंका गांधी से की जा सकती है? क्या वह भाजपा को नियंत्रित करते हैं? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नए लोगों को मौका देना चाहिए और फिर वंशवाद की राजनीति पर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल को राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं है और उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वह वंशवाद की राजनीति के मूल में हैं। एक परिवार - माँ, पिता, दादा, बहन, भाई - हर कोई राजनीति में है और पार्टी को नियंत्रित कर रहा है। लेकिन, वह भाजपा में उसका समानांतर कैसे देख सकते हैं? बेचारा अनपढ़ आदमी वह और क्या कह सकता था। उन्हें लगता था कि बीसीसीआई बीजेपी की एक शाखा है।
इसे भी पढ़ें: Adani के बहाने Rahul Gandhi ने फिर साधा सरकार पर निशाना, बोले- क्यों नहीं हो रही जांच
राहुल ने क्या कहा था
भाजपा के परिवारवाद के आरोप पर राहुल ने कहा था कि अमित शाह का बेटा वास्तव में क्या कर रहा है? राजनाथ सिंह का बेटा क्या करता है?...पिछली बार मैंने सुना, अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट चला रहा है। उन्होंने कहा कि उनमें से कई अनुराग ठाकुर जैसे बच्चे वंशवादी हैं। आपको बता दें कि मिजोरम में चुनाव होने हैं और राहुल गांधी राज्य के दौरे पर थे। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि दोनों पार्टियाँ ZPM (ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट) और MNF (मिज़ो नेशनल फ्रंट) भाजपा और RSS के लिए राज्य (मिज़ोरम) में प्रवेश करने के साधन हैं। कांग्रेस पार्टी कभी भी (राज्य में) प्रवेश का साधन नहीं बन सकती क्योंकि हम वैचारिक रूप से पूरी तरह से भाजपा के खिलाफ हैं।
#WATCH | Guwahati: On Rahul Gandhi's statement, Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma says, "When it comes to dynastic politics he (Rahul Gandhi) must know the meaning of this. Amit Shah's son is not in politics, but his entire family is in Congress. Today he is slamming… https://t.co/a1BILPyWYj pic.twitter.com/TDnQCW89dt
— ANI (@ANI) October 17, 2023
अन्य न्यूज़