आर्थिक मंदी के समय नागरिकता कानून में संशोधन करने की क्या जरूरत थी: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि यह संशोधित कानून खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हमने इसका विरोध किया था और संसद में इसके खिलाफ मतदान किया था ... मैं पूछना चाहता हूं कि इस समय इसे लाने की क्या जरूरत थी, जब देश मेंकई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे सामने हैं।
नयी दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह जानना चाहा कि जब देश आर्थिक मंदी और बेरोजगारी जैसे समस्याओं का सामना कर रहा है, तब यह नया कानून लाने की क्या जरूरत थी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि छात्र देश भर में इस संशोधित कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए।
दिल्ली की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को लेकर मैं बहुत चिंतित हूँ। दिल्ली में तुरंत शांति बहाल की जाए- इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलने का समय माँगा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 16, 2019
उन्होंने कहा कि यह संशोधित कानून खतरनाक है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसका विरोध किया था और संसद में इसके खिलाफ मतदान किया था ... मैं पूछना चाहता हूं कि इस समय इसे लाने की क्या जरूरत थी, जब देश मेंकई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे सामने हैं।’’
अन्य न्यूज़