जस्टिस मुरलीधर का तबादला कर क्या संदेश देना चाहती है केंद्र सरकार: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली हिंसा मामले में सुनवाई करने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस मुरलीधर के तबादले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि उनके तबादले से सरकार क्या संदेश देना चाहती है।
नयी दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली हिंसा मामले में सुनवाई करने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस मुरलीधर के तबादले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि उनके तबादले से सरकार क्या संदेश देना चाहती है। गहलोत ने इस बारे में किए ट्वीट में कहा है, ‘‘दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस के ढीले रवैये और भड़काऊ बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस की विफलता को लेकर नाराजगी जतानेवाले न्यायाधीश मुरलीधर का तबादला कर केंद्र सरकार क्या संदेश देने की कोशिश कर रही है।’’
इसे भी पढ़ें: जज मुरलीधर के तबादले पर कानून मंत्री बोले- कॉलेजियम की सिफारिश के तहत किया ट्रांसफर
गहलोत ने एक और ट्वीट किया कि जनता का न्यायपालिका में पूरा भरोसा है और न्याय प्रणाली को कमजोर करने के सरकार के प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण हैं।न्यायाधीश मुरलीधर का पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में तबादला किया गया है। उन्होंने दिल्ली हिंसा के मामले पर सुनवाई की थी।
What message is Central govt trying to give by transferring #JusticeMuralidhar, who showed his resentment against police inaction during #DelhiViolence and in failure of police to act against BJP leaders for their hate speeches?
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 27, 2020
अन्य न्यूज़