ये कैसा आईफा-बाईफा अवार्ड मध्यप्रदेश को इसकी क्या जरूरत- गोपाल भार्गव
आईफा अवार्ड यानि इंटरनेशलन इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड की घोषणा के लिए मुम्बई से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैक्लीन भोपाल पहुँचे थे। जहाँ मिंटो हाल में आईफा अवार्ड की घोषणा की गई। भोपाल में 21 मार्च और इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को आईफा अवार्ड का आयोजन किया जाएगा।
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाला आईफा अवार्ड प्रदेश की जनता के पैसो से कमलनाथ सरकार के नाकारापन, वादा खिलाफी, दलित और आदिवासियों पर बढते अत्याचारों का जश्न है। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर दलितों आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे है, किसान कर्जमाफी के इंतजार में आत्महत्या कर रहे है। बेरोजगार युवा हताशा और अवसाद का शिकार हो रहे हैं। कन्याएं अपनी गृहस्थी बसाने के लिए उपहार राशि का इंतजार कर रही है। संबल योजना के हितग्राही कफन सहायता, मृत्यु सहायता की आशा में रोज बैंको से खाली हाथ लौट रहे है। खाली खजाने का हवाला देकर कमलनाथ सरकार गरीबों की योजनाओं को बंद कर रही है। वहीं दूसरी ओर आईफा अवार्ड के नाम पर सरकार अपनी वाहवाही में लगी हुई है।
इसे भी पढ़ें: बेहतर होता अमित शाह उन राज्यों में जाते, जहां CAA को लेकर हिंसा हुई: कमलनाथ
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में आईफा अवार्ड का आयोजन होना है। जिसकी घोषणा सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की। आईफा अवार्ड यानि इंटरनेशलन इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड की घोषणा के लिए मुम्बई से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैक्लीन भोपाल पहुँचे थे। जहाँ मिंटो हाल में आईफा अवार्ड की घोषणा की गई। भोपाल में 21 मार्च और इंदौर में 27 एवं 29 मार्च को आईफा अवार्ड का आयोजन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: नई शराब नीति को लेकर शिवराज सिंह चौहान व कमलनाथ के बीच शब्द संग्राम
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ के स्टार प्रचारक बनने पर बोले अकाली नेता, कॉलर पकड़ कर मंच से उतार देना चाहिए
अन्य न्यूज़