देश में 'टमाटर फ्लू' का दस्तक, छोटे बच्चों को बना रहा अपना शिकार, जानिए इसके मुख्य लक्षण

baby
common creative
निधि अविनाश । Aug 22 2022 5:43PM

लैंसेट रेस्पिरेटरी जर्नल के अनुसार, टमाटर फ्लू का सबसे पहला केस केरल के कोल्लम में पाया गया। इससे अब तक 82 बच्चें संक्रमित हो गए है। इन संक्रमित बच्चों की उम्र 5 साल से भी कम है। हालांकि, दिल्ली एनसीआर में अब तक इसके कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं।

कोरोना वायरस ,मंकीपॉक्स के बाद अब एक नई बीमारी सामने आई है जिसका नाम है टमाटर फ्लू। मीडिया रीपोर्ट्स के मुताबिक, यह बीमारी हाथ, पैर, और मुंह से संबंधित है। देश में इस समय इसके मामले ओडिशा में सामने आए हैं। लैंसेट रेस्पिरेटरी जर्नल के अनुसार, टमाटर फ्लू का सबसे पहला केस केरल के कोल्लम में पाया गया। इससे अब तक 82 बच्चें संक्रमित हो गए है। इन संक्रमित बच्चों की उम्र 5 साल से भी कम है। हालांकि, दिल्ली एनसीआर में अब तक इसके कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं।
क्या है टमाटर फ्लू
कोरोना, मंकीपॉक्स के बाद अब टमाटर कितनी गंभीर और जानलेवा बीमारी है, इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। टमाटर फ्लू को टमाटर फीवर के नाम से भी जाना जाता है। आइये जान लेते है इसके मुख्य लक्षण। जानकारी के लिए बता दें कि टमाटर फ्लू आंतो के वायरस के कारण हो रहा है जो व्यस्क में दुर्लभ देखा जा रहा है क्योंकि इस वायरस से बचाव के लिए बड़ों के पास पर्याप्त प्रतिरक्षा प्रणाली है। इस वायरस के लक्षणों की बात की जाए तो इसमें तेज बुखार, शरीर में दर्द, जोड़ो में दर्द, थकान शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: असम सरकार ने मस्जिदों और मदरसों के लिए SOP, पुलिस को देनी होगी नए इमाम और शिक्षक की जानकारी

इसके अलावा कुछ मरीजों को उल्टी, दस्त, बुखार, डिहाइड्रेशन की समस्या, जोड़ों में सूजन और शरीर में सूजन के भी लक्षण देखे जा रहे है। ये चिकनगुनिया के लक्षणों की तरह ही लोगों के शरीर में दिखाई दे रहे हैं। अब तक देश में जो भी मामले सामने आए है उनमें बच्चों के शरीर पर दाने नजर आ रहे हैं। लैंसेट के अनुसार, केरल में अन्य प्रभावित क्षेत्र आंचल, आर्यनकावु और नेदुवथुर है। इस बीमारी के बढ़ते मामलों के सामने आने से पड़ोसी राज्य जैसे तमिलनाडु, कर्नाटक आदि अलर्ट हो गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़