पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस, मुख्यमंत्री ममता ने शिक्षक दिवस पर बधाई दी

Governor Bose
ANI

राज्यपाल बोस ने भी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘शिक्षक दिवस के अवसर पर, माननीय राज्यपाल सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं और सम्मान देते हैं।

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक समुदाय की सराहना की और उन्हें ‘‘समाज की रीढ़’’ बताया। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी इस अवसर पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘शिक्षक दिवस के इस मौके पर, महान विद्वान और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर, मैं उनकी महान विरासत को याद करती हूं और साथ ही हमारे पूरे शिक्षक समुदाय के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करती हूं।’’

उन्होंने कहा कि माता-पिता के अलावा, शिक्षक ही एकमात्र व्यक्ति है जिनके सामने लोग सम्मान से सिर झुकाते हैं। बनर्जी ने कहा, ‘‘हमारे शिक्षक हमारे मार्गदर्शक हैं और हमारी प्रेरणा तथा शक्ति के स्तंभ हैं। वे हमारे समाज की रीढ़ हैं। हम अपने शुरुआती वर्षों में और उसके बाद भी हमारा मार्गदर्शन करने के लिए उनके हमेशा आभारी रहेंगे।’’

राज्यपाल बोस ने भी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘शिक्षक दिवस के अवसर पर, माननीय राज्यपाल सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं और सम्मान देते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़