पश्चिम बंगाल ने सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत EWS आरक्षण की घोषणा की

west-bengal-announces-10-ews-reservation-in-govt-jobs
[email protected] । Jul 3 2019 10:39AM

संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक फैसला है। आर्थिक रूप से कमजोर तबके से जुड़े होने को परिभाषित करने के लिए कई कारक हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए सरकारी नौकरियों और शैक्षाणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की। केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार द्वारा इसी तरह के प्रस्ताव को मंजूरी देने के छह महीने बाद यह फैसला हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने साधा TMC पर निशाना, कहा- सत्ता में आए तो संपत्तियां जब्त कर कमीशन की रकम लौटाएंगे

संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक फैसला है। आर्थिक रूप से कमजोर तबके से जुड़े होने को परिभाषित करने के लिए कई कारक हैं। जल्द जारी होने वाले सरकारी आदेश में इन विवरणों का उल्लेख किया जाएगा।’ कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि इसके बारे में योग्यता की घोषणा बाद में की जाएगी लेकिन अन्य आरक्षण के दायरे में आने वाले इस आरक्षण के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़