2 अक्टूबर से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा: चिंतन शिविर के समापन सत्र में सोनिया गांधी ने दिया एक विशेष नारा
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि जन जागरण अभियान 15 जून से शुरू किया जाएगा। इसी के साथ सोनिया गांधी ने युवा, वरिष्ठ समेत तमाम पार्टी नेताओं का आभार जताया और कहा कि हम इस परिस्थिति से उभरेंगे। हम जीतेंगे हम जीतेंगे। यही हमारा दृढ़ निश्चय है और यही हमारा नव संकल्प है।
उदयपुर। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने रविवार को उदयपुर में चिंतन शिविर के समापन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की बात कही। उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेंगे। सभी युवा और सभी नेता इस 'यात्रा' में शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें: भाजपा में होता है दलितों का अपमान, कांग्रेस में मिलता है अपनी बात रखने का मौका: चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि जन जागरण अभियान 15 जून से शुरू किया जाएगा। इसी के साथ सोनिया गांधी ने युवा, वरिष्ठ समेत तमाम पार्टी नेताओं का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने एक विशेष नारा भी दिया। पार्टी अध्यक्षा ने कहा कि हम इस परिस्थिति से उभरेंगे। यही हमारा दृढ़ निश्चय है और यही हमारा नव संकल्प है।
भाजपा-RSS पर बरसे राहुल
इससे पहले राहुल गांधी ने अपने संबोधन में भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई आरएसएस व भाजपा की विचारधारा से है, जो हिंसा और नफरत ये फैलाते हैं उसके खिलाफ है, ये मेरी जिंदगी की लड़ाई है, मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि हमारे देश में इतनी नफरत फैल सकती है। हमारे खिलाफ बड़ी शक्तियां है, मैं इन शक्तियों से नहीं डरता हूं।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी करेंगे कश्मीर से कन्याकुमारी तक 'पदयात्रा', चिंतन शिविर में कांग्रेस ने बनाया खास प्लान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) ने चिंतन शिविर के दौरान असंतुष्ट नेताओं की संसदीय बोर्ड को पुनर्जीवित करने की मांग को खारिज कर दिया है। इसके स्थान (संसदीय बोर्ड) पर पार्टी हर राज्य और केंद्र में राजनीतिक मामलों की एक समिति का गठन करेगी।
We will launch a 'National Kanyakumari to Kashmir Bharat Jodo Yatra' from 2nd October, Gandhi Jayanti. All of us young & all will be joining the 'Yatra': Congress interim president Sonia Gandhi pic.twitter.com/q47XV1cc0w
— ANI (@ANI) May 15, 2022
अन्य न्यूज़