अफगान मुद्दे को लेकर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, संतुष्ट होने की बात नहीं, देशहित के मामले में हम एकजुट हैं

Mallikarjun Kharge

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संतुष्ट होने और नहीं होने की बात नहीं है। यह देशहित का मामला है। लोगों के हित में एकजुट होकर काम करना है।

नयी दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की ताजा स्थिति की जानकारी दी। बैठक समाप्त होने के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संतुष्ट होने और नहीं होने की बात नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक के बाद बोले एस जयशंकर, अफगानिस्तान के हालात ठीक नहीं, हर भारतीय को लाएंगे वापस 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संतुष्ट होने और नहीं होने की बात नहीं है। यह देशहित का मामला है। लोगों और राष्ट्र के हित में एकजुट होकर काम करना है। उन्होंने कहा है कि वेट एंड वॉच। जिसका मतलब है कि अभी दूसरे देशों का क्या रुख रहेगा, तालिबान के बारे में। उनका क्या विचार रहेगा यह भी बताया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने एक महिला (अफगान) राजनयिक का मुद्दा उठाया।उस पर उन्होंने कहा था कि हो गई गलती, ऐसा आगे से नहीं होगा, इसे वो देखेंगे। बाकी दिल्ली में जो छात्र हैं उनका हित भी देखा जाएगा। हमने जो 6-7 मुद्दा उठाया था, उस पर उन्होंने जवाब दिया है। हालांकि कितना अमल होता है, हम देखेंगे।

बैठक में किन-किन लोगों ने लिया हिस्सा ?

आपको बता दें कि संसदीय सौंध में आयोजित सर्वदलीय बैठक में एस जयशंकर के अलावा राज्यसभा के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे। इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता टी आर बालू, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल सहित कुछ अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने खुलेआम किया स्वीकार, पाकिस्तान को बताया दूसरा घर 

इस बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि 31 पार्टियों के 37 नेता बैठक में मौजूद ​थे। इस मुद्दे पर सरकार और सब राजनीतिक पार्टियों की एक जैसी राय है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान लोगों को निकालने में है और सरकार इसके लिए सबकुछ कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़