हम डरने वाले नहीं हैं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर बोले खरगे

Kharge
ANI
अभिनय आकाश । Apr 19 2025 6:13PM

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों की बैठक में कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता कि ईडी की कार्रवाई एआईसीसी के अधिवेशन के तुरंत बाद हुई। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के आरोप-पत्र पर सरकार की आलोचना करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र से पार्टी डरने वाली नहीं है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की बैठक में कहा कि ईडी के आरोप-पत्र में सोनिया गांधी, राहुल गांधी का नाम, नेशनल हेराल्ड की संपत्तियां जब्त, ये सब बदले की भावना से किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों की बैठक में कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता कि ईडी की कार्रवाई एआईसीसी के अधिवेशन के तुरंत बाद हुई। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के आरोप-पत्र पर सरकार की आलोचना करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रथम परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, National Herald Scam में आरोपी नंबर-1 Sonia Gandhi, आरोपी नंबर-2 Rahul Gandhi के अलावा भूमि सौदा मामले को लेकर Robert Vadra भी टेंशन में

उन्होंने कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता कि ईडी की कार्रवाई अहमदाबाद में आयोजित एआईसीसी सत्र के तुरंत बाद हुई। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आरोपी नंबर 1 और 2 के रूप में नामित किया गया। 9 अप्रैल को प्रस्तुत आरोपपत्र की विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने समीक्षा की, जिन्होंने संज्ञान पर विचार करने के लिए मामले की आगे की कार्यवाही 25 अप्रैल, 2025 को निर्धारित की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़