'Chhattisgarh में बदलाव की लहर', Raman Singh बोले- कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त

raman singh
ANI
अंकित सिंह । Oct 27 2023 7:25PM

रमन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार बंद करे। कोयले के लिए पैसा इकट्ठा करना बंद करो। अवैध शराब बेचना बंद करें। कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग में अगर आईपीएल जैसी नीलामी होती है, 5-10 करोड़ में पोस्ट बिकती है और इसकी सार्वजनिक चर्चा होती है तो इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या होगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने राज्य की आगामी चुनाव को लेकर कहा कि यहां बदलाव की लहर है और भाजपा सरकार बनाने जा रही है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि हम सब पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। पार्टी का हर कार्यकर्ता जमीन पर है। उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 दिनों में कार्यकर्ताओं से बातचीत के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में जबरदस्त लहर है। छत्तीसगढ़ में बदलाव के लिए जबरदस्त उत्साह है। मैंने 2003 में यह महसूस किया था और आज स्थिति यह है कि लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं। मुझे लगता है कि राज्य में बदलाव जरूर होगा और भाजपा की स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनेगी।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Assembly Elections : रमन सिंह ने दूसरे चरण के मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जब पीएमएलए का मामला होता है तो ईडी और आईटी विभाग आते हैं। यदि सरकार स्वयं कार्रवाई करे तो ऐसे भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है। लेकिन अगर सरकार खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है, अगर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का शराब घोटाला है और सरकारी दुकानों में अवैध शराब बेची जा रही है, अगर कोयले के लिए सार्वजनिक रूप से 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली की जा रही है, तो एजेंसियों ने कार्रवाई की है। उन्होंने सबूत और दस्तावेज़ पेश किए हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे डरे हुए क्यों है? 

रमन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार बंद करे। कोयले के लिए पैसा इकट्ठा करना बंद करो। अवैध शराब बेचना बंद करें। कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग में अगर आईपीएल जैसी नीलामी होती है, 5-10 करोड़ में पोस्ट बिकती है और इसकी सार्वजनिक चर्चा होती है तो इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब बीजेपी की सरकार बनी तो नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई शुरू हुई। हम 70,000 युवाओं को पुलिस बल में लाए। उन्हें अच्छी ट्रेनिंग दी गई, जंगल वारफेयर कॉलेज की स्थापना की गई और उन्हें आधुनिक हथियार दिए गए। उन्हें बेहतर प्रशिक्षण के लिए पूर्वोत्तर भी भेजा गया। फिर लड़ाकू बल तैयार हुआ और शुरू हुई नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई। 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh polls: बीजेपी ने जारी की 64 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, रमन सिंह राजनांदगांव से लड़ेंगे चुनाव

भाजपा नेता ने कहा कि सरगुजा नक्सलवाद से मुक्त है, बस्तर में कुछ हिस्से बचे हैं। उनकी इच्छाशक्ति की कमी के कारण जो नहीं हो रहा है उसे आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनने पर हल किया जाएगा। रमन सिंह ने कहा कि इतने लंबे समय तक लगातार सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने क्या किया? छत्तीसगढ़ में 5 साल तक सीएम रहे हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उन्होंने क्या किया? कब किया'' चुनाव करीब आते हैं, वे हर चीज के बारे में सोचते हैं। यह सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए उठाया गया कदम है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़