क्या उद्धव की लापरवाही की वजह से बिगड़ा सारा खेल? 2 महीने पहले ही इंटेलिजेंस ने दी थी चेतावनी

Uddhav
ANI
अभिनय आकाश । Jun 22 2022 12:46PM

महाराष्ट्र पुलिस के सूत्रों ने दावा किया कि एसआईडी ने सरकार को सूचित किया था कि शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित उसके आठ से 10 विधायक विपक्षी नेताओं के संपर्क में हैं। सू

शिवसेना के अपने विधायकों के बीच व्याप्त असंतोष को नापने में शिवसेना की विफलता ने पार्टी पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की पकड़ पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। शिवसेना के विधायकों द्वारा दिखाए गए असंतोष ने राज्य के खुफिया विभाग (एसआईडी) की क्षमता पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, जिसे महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखने के लिए रखा गया है। लेकिन वो भी महाराष्ट्र सरकार के आसन्न संकट को दूर करने में विफल रहा है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र उठापटक को लेकर गहलोत ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- हिंदुत्व के नाम पर लोकतंत्र हो रहा कमजोर

महाराष्ट्र पुलिस के सूत्रों ने दावा किया कि एसआईडी ने सरकार को सूचित किया था कि शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित उसके आठ से 10 विधायक विपक्षी नेताओं के संपर्क में हैं। सूत्रों के मुताबिक खुफिया अधिकारियों ने करीब दो महीने पहले सरकार को गोपनीय जानकारी दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसआईडी राज्य में संभावित गतिविधियों की निगरानी करती है और साथ ही राजनीतिक घटनाक्रम पर अग्रिम सूचना भी प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: उद्धव सरकार गिरने के आसार बढ़े, सबसे बड़े विभाजन की ओर बढ़ रही है शिवसेना

 इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी अक्सर सरकार को मौखिक रूप से दी जाती है। ऐसे में एसआईडी की मदद से कुछ एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए थे। हालांकि, सवाल यह है कि क्या सरकार को इनपुट मुहैया कराया गया था। सूत्रों ने कहा कि कई बार राज्य पुलिस को राजनेताओं के विशेष सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त पुलिस अधिकारियों से खुफिया जानकारी भी मिलती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़