'वक्फ बोर्ड को भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से...', AIMPLB का विरोध प्रदर्शन पर बोली BJP

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि वक्फ बोर्ड को भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त कराकर गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, लेकिन कुछ लोग इसे गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करने की बजाय भू-माफियाओं की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं।
वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन पर भाजपा ने पलटवार किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि वक्फ बोर्ड को भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त कराकर गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, लेकिन कुछ लोग इसे गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करने की बजाय भू-माफियाओं की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। यह दुखद है, उन्हें गरीब मुसलमानों की चिंता करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: पटना में वक्फ बिल पर AIMPLB का प्रदर्शन, शामिल हुए लालू और तेजस्वी यादव, बोले- नागपुरिया कानून को लागू नहीं होने देंगे
वक्फ संशोधन विधेयक पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि 90% से ज़्यादा संपत्तियां मस्जिद, कब्रिस्तान, दरगाह और इमामबाड़े के रूप में हैं। इन संपत्तियों से कोई आय नहीं होती। इसलिए, आपत्ति उठाने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों को सैकड़ों सालों से मुस्लिम समुदाय ने नुकसान पहुंचाया है। इसलिए सरकार की ओर से किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: फाइनेंस बिल 2025 लोकसभा से पास, रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएसपीएलबी) के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि यह दुखद है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएसपीएलबी) ने ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड को इसमें शामिल होने का निमंत्रण नहीं दिया। जो लोग इस मुद्दे पर विरोध कर रहे हैं, उन सभी को एक साथ लाया जाना चाहिए। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरार राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव आपका साथ देने और आपको मजबूत करने आए हैं। हमने संसद, विधानसभा और विधान परिषद में इस असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है।
अन्य न्यूज़