चाहते थे ऑटोग्राफ, महाजन ने मिलाया, वाजपेयी के साथ फडणवीस का सालों पुराना फोटो सामने आया

Fadnavis
@AbhishekOfficl
अभिनय आकाश । Dec 5 2024 2:11PM

कॉलेज के बाद, फडणवीस ने विधायक बनने के लिए चुनावी राजनीति में कदम रखा। उन्हीं दिनों एक करीबी दोस्त ने उनसे अपनी शर्ट के लिए मॉडल बनने का आग्रह किया। लेकिन फडणवीस की जानकारी के बिना, दोस्त ने तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं।

अटल बिहारी वाजपेयी एक कद्दावर राजनेता और लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने वाले देवेन्द्र फडणवीस के भी। फडणवीस के दिवंगत पिता गंगाधरराव फडणवीस के साथ वाजपेयी मधुर संबंध थे। लेकिन वह दिवंगत प्रमोद महाजन ही थे, जिन्होंने फडणवीस को वाजपेयी से आमना-सामना कराया था, जब वह पार्टी की बैठक और रैली के लिए नागपुर गए थे। फडणवीस वाजपेयी का ऑटोग्राफ चाहते थे। कॉलेज के बाद, फडणवीस ने विधायक बनने के लिए चुनावी राजनीति में कदम रखा। उन्हीं दिनों एक करीबी दोस्त ने उनसे अपनी शर्ट के लिए मॉडल बनने का आग्रह किया। लेकिन फडणवीस की जानकारी के बिना, दोस्त ने तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं। 

इसे भी पढ़ें: Fadnavis Oath Ceremony Update: पहले बप्पा के दर्शन... फिर देवा भाऊ की शपथ, सिद्धिविनायक पहुंचे फडणवी

कुछ देर बाद फड़णवीस को वाजपेयी से मिलने का मौका मिला. उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ, जब उन्हें गर्मजोशी से अभिवादन और थपथपाहट मिली। वाजपेयी ने उनसे कहा आवू मॉडल विधायक यानी स्वागत मॉडल विधायक। अब सोशल मीडिया पर उनकी एक बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ नजर आ रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस कई बार कह चुके हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी उनके आइडल रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस बचपन से ही अटल बिहारी वाजपेयी को देखकर सियासत में खुद को उन जैसा ही बनाने की तैयार करते रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे युग खत्म हुआ, उन्हें किनारे कर दिया गया है... फडणवीस के शपथ ग्रहण से पहले संजय राउत का तंज

बता दें कि  महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 132 सीट जीतने के साथ ही भाजपा के सबसे मजबूत होकर सामने आने के बाद फडणवीस इस पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे। अपने घटक दलों-- शिवसेना और राकांपा के साथ मिलकर भाजपा नीत महायुति गठबंधन के पास विधानसभा में 230 सीट हैं। दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार समेत दो उपमुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़