हिजाब पहनने वाली बच्ची एक दिन बनेगी भारत की प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक के बहाने ओवैसी का सरकार पर निशाना

Asaduddin Owaisi
ANI
रेनू तिवारी । Oct 26 2022 1:39PM

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि वह एक महिला को हिजाब पहने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। वह आगामी नगर निगम चुनाव के लिए बीजापुर में प्रचार करने के बाद कर्नाटक में मीडिया से बात कर रहे थे।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि वह एक महिला को हिजाब पहने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। वह आगामी नगर निगम चुनाव के लिए बीजापुर में प्रचार करने के बाद कर्नाटक में मीडिया से बात कर रहे थे। एआईएमआईएम आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले बीजापुर नगर निगम चुनाव में चार वार्डों में चुनाव लड़ रही है। पार्टी प्रमुख ने मंगलवार को घर-घर जाकर चुनाव किया और चुनाव अभियान के तहत रोड शो भी किया।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी पर निशाना साधा और पूछा कि एआईएमआईएम कब अपनी पार्टी प्रमुख के रूप में हिजाब पहने महिला होगी।

आपको बता दें भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक के मंगलवार को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने से भारत-ब्रिटेन के रिश्तों में और बड़े पैमाने पर आदान-प्रदान हो सकता है। महज सात हफ्ते पहले कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में मात खाने के बादसुनक ने ब्रिटेन की राजनीति में वापसी की शानदार पटकथा लिख डाली। भारतीय मूल के सुनक (42) ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन इतिहास रच दिया है। ठीक दिवाली के दिन पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सोमवार को सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया।

बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद 210 वर्षों में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने पूर्व वित्त मंत्री के लिए यह एक विशेष दिवाली बन गई। उनका भारत-ब्रिटेन संबंधों को लेकर दृष्टिकोण ब्रिटेन के लिए भारत में अपना सामान बेचने के अवसर से परे है और वह चाहते हैं कि ब्रिटेन भी ‘‘ भारत से सीखे।’’ सुनक जब चांसलर (वित्तमंत्री)थे तो उन्होंने कहा था, ‘‘ ब्रिटेन का अवसरों पर एकछत्र राज नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़