नमामि गंगे परियोजना के तहत अयोध्या में पुराने भवनों और भित्ति चित्रों का होगा जीर्णोद्धार

Ganga
प्रतिरूप फोटो

जल शक्ति राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू की अध्यक्षता में हुई ईटीएफ बैठक के दौरान, गंगा कायाकल्प के लिए विभिन्न परियोजनाओं और कार्रवाइयों की प्रगति की समीक्षा की गई।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) शहर के विकास प्राधिकरण के साथ अयोध्या में पुरानी इमारतों और भित्ति चित्रों का जीर्णोद्धार करने का काम करेगा। एनएमसीजी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने एनएमसीजी के अधिकार प्राप्त कार्य बल की आठवीं बैठक के बाद यह बात कही। जल शक्ति राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू की अध्यक्षता में हुई ईटीएफ बैठक के दौरान, गंगा कायाकल्प के लिए विभिन्न परियोजनाओं और कार्रवाइयों की प्रगति की समीक्षा की गई।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो सकता है गंगा जल : बीएचयू के विशेषज्ञों का दावा

अधिकारी ने कहा, बैठक के दौरान एनएमसीजी के महानिदेशक द्वारा दो बड़ी घोषणाएं की गईं - एक अयोध्या विकास प्राधिकरण के सहयोग से पुरानी इमारतों का जीर्णोद्धार करके और भित्ति चित्रों और कलाकृति को चित्रित करके मंदिरों के शहर अयोध्या को बेहतर बनाना।

दूसरा, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मिट्टी रहित कृषि प्रौद्योगिकी का शुभारंभ, जिसका देश में खेती पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा, विशेष रूप से खेती में जल उपयोग क्षमता पर।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़