तीसरे और आखिरी चरण के साथ ही Jammu-Kashmir में खत्म हुआ मतदान का दौर, अब आठ अक्टूबर को आएंगे नतीजे

voting
ANI
अंकित सिंह । Oct 1 2024 7:05PM

वरिष्ठ भाजपा नेता और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने भविष्यवाणी की कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार सत्ता में आएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकासात्मक पहलों को मतदाताओं के समर्थन के लिए महत्वपूर्ण बताया।

तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के साथ ही जम्मू-कश्मीर में वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे। तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत मंगलवार को शाम पांच बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ। उधमपुर जिले में सबसे अधिक 72.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद सांबा (72.41 प्रतिशत), कठुआ (70.53 प्रतिशत), जम्मू (66.79 प्रतिशत), बांदीपुरा (63.33प्रतिशत), कुपवाड़ा (62.76 प्रतिशत) और बारामूला (55.73 प्रतिशत) का स्थान रहा। अधिकारियों ने बताया कि सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चला और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: गोलियों का जवाब गोलों से दिया तो उनके होश ठिकाने आ गए, PM Modi ने साधा पाकिस्तान पर निशाना

चुनाव के इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में रमन भल्ला (आरएस पुरा), उस्मान माजिद (बांदीपुरा), नजीर अहमद खान (गुरेज), ताज मोहिउद्दीन (उरी), बशारत बुखारी (वागूरा-क्रीरी), इमरान अंसारी (पट्टन), गुलाम हसन मीर (गुलमर्ग), चौधरी लाल सिंह (बसोहली), राजीव जसरोटिया (जसरोटा), मनोहर लाल शर्मा (बिलावर), श्याम लाल शर्मा और अजय कुमार सधोत्रा ​​(जम्मू उत्तर) शामिल हैं। चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38 प्रतिशत और 25 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा था।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं आखिरी चरण में मंगलवार को जम्मू एवं सांबा जिलों में कई पूर्व मंत्रियों एवं उम्मीदवारों ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें से कई ने कहा कि चुनाव में उल्लेखनीय मतदान प्रतिशत जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर लोकतंत्र की जीत है। पूर्व मंत्री एवं जम्मू उत्तर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार श्यामलाल शर्मा ने यहां वोट डालने के बाद कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की जीत हुई है। लोगों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को हराया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग सरकार बनाएंगे और हमारी जीत लोगों के समर्थन का प्रमाण होगी। लोग जम्मू-कश्मीर में निरंतर विकास के लिए मतदान कर रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: गोविंदा से मिलने कश्मीरा शाह अस्पताल पहुंचीं, दोनों परिवार में चल रहा था लंबे समय से झगड़ा, जानें पूरा मामला

वरिष्ठ भाजपा नेता और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने भविष्यवाणी की कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार सत्ता में आएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकासात्मक पहलों को मतदाताओं के समर्थन के लिए महत्वपूर्ण बताया। भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र फल-फूल रहा है, जहां लोगों ने पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद को दृढ़ता से खारिज किया है। उन्होंने कहा, ‘‘लोग शांति, विकास, प्रगति और समृद्धि के लिए मतदान कर रहे हैं। उनका वोट लोकतंत्र के लिए है, आतंकवाद के लिए नहीं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़