राजस्थान के 33 जिलों में सरपंच के उपचुनाव के लिए मतदान 28 सितंबर को होगा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं में 15 जून, 2021 तक रिक्त हुए पदों पर ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने का निर्णय किया है।
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के 33 जिलों में 25 सरपंच, 39 उपसरपंच और 1226 ग्राम पंचों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा बुधवार को की। इसके तहत मतदान 28 सितंबर को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं में 15 जून, 2021 तक रिक्त हुए पदों पर ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि राज्य में सभी 33 जिलों में 25 सरपंच, 39 उप सरपंच व 1226 वार्ड पंचों के पदों के लिए 20 सितंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: तालिबान के खिलाफ सैकड़ों अफगानों ने किया प्रदर्शन, घरों से लोगों को निकाला जा रहा
22 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक पंचायत मुख्यालय पर नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे जबकि 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसी दिन तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। गुप्ता ने बताया कि मतदान 28 सितंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी।
अन्य न्यूज़