Telangana में कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीआरएस को वोट देना है : BJP

BJP
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भाजपा की यह टिप्पणी तब आयी है जब एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने बीआरएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि दोनों दलों के बीच ‘‘मौन सहमति’’ है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि तेलंगाना के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनावों में उसके लिए मतदान करने का फैसला किया है क्योंकि वे जानते हैं कि राज्य में कांग्रेस के लिए वोट करने का मतलब सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए वोट करना होगा।

भाजपा की यह टिप्पणी तब आयी है जब एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने बीआरएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि दोनों दलों के बीच ‘‘मौन सहमति’’ है।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य तथा तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने एक बयान में कहा, ‘‘राहुल और प्रियंका ध्यानपूर्वक सुनें। तेलंगाना के मतदाता जानते हैं कि कांग्रेस के लिए वोट करने का मतलब बीआरएस के लिए वोट करना है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोनों नेताओं को ‘‘तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा में देरी को लेकर 1,200 युवाओं की आत्महत्या के लिए माफी’’ मांगनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़